For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चौधरी देवीलाल की नीतियों को घर-घर पहुंचाएगी जजपा

10:36 AM Aug 25, 2024 IST
चौधरी देवीलाल की नीतियों को घर घर पहुंचाएगी जजपा
झज्जर में शनिवार को बैठक में विधानसभा चुनावों में सीटों को लेकर विचार मंथन करते जजपा के स्थानीय नेता। - हप्र
Advertisement

झज्जर, 24 अगस्त (हप्र)
जजपा कार्यालय में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव में झज्जर जिले की चारों सीटों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में झज्जर जिलाध्यक्ष उपेंद्र कादयान ने सभी को चुनाव में पार्टी की जीत के लिए काम करने के टिप्स दिए। उपेन्द्र कादयान ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कहा कि पार्टी की विचारधारा किसान, गरीब और कमेरा वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ने की है। पार्टी कमेरा वर्ग के नेता ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने का प्रयास कर रही है। पार्टी का मकसद यहीं है कि गरीब और किसान के साथ-साथ कमेरा वर्ग के हित सुरक्षित रहें और इसी दिशा पर चलकर जजपा की नीतियों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती और ताऊ देवीलाल की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी की तरफ से जिले की चारों विस सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। हम सभी का फर्ज बनता है कि हम पार्टी प्रत्याशी को चुनाव में जितवाने के लिए अपनी जी तोड़ मेहनत करें। बैठक में ही कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने चारों सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जताई। इन सभी को पार्टी की तरफ से आश्वास्त किया गया कि ये सभी नाम पार्टी हाईकमान के पास भेज दिए जाएंगे और मंथन के बाद चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों में से टिकट फाइनल किया जाएगा।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में जजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़, महिला अध्यक्ष शीला गोदारा, झज्जर हलका प्रभारी मिंटू ठेकेदार, बेरी हलका अध्यक्ष सुनील दुजाना, बादली हलका अध्यक्ष कृष्ण सिलाना, बहादुरगढ़ अध्यक्ष संदीप अहलावत, प्रेस प्रवक्ता विकास पाराशर, मनोज पांचाल, नसीब सोनू (पूर्व प्रत्याशी), नसीब भारतीय, डॉ. अमित दलाल, धर्म क़बलाना, राजेश मेहराना, उमेद सेन, हरवीर कहाड़ी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement