For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला में बिजली दर वद्धि के खिलाफ जजपा, अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

07:05 AM Jun 24, 2025 IST
पंचकूला में बिजली दर वद्धि के खिलाफ जजपा  अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पंचकूला जिला सचिवालय में सोमवार को मुख्यमंत्री एवं बिजली मंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव को ज्ञापन सौंपते जजपा के पदाधिकारी और अध्यक्ष ओपी सिहाग। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 23 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी, जिला पंचकूला के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में पंचकूला में बढ़ाई गई बिजली दरों के विरोध में सोमवार को जिला सचिवालय पंचकूला पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं बिजली मंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव पंचकूला में सौंपा। जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग एवं पार्टी प्रवक्ता सुरेश पाठक ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि जिला पंचकूला में बिजली दरों में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए, क्योंकि इससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ा है और मध्यमवर्गीय एवं निम्न आय वर्ग के परिवारों का बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मंहगाई पहले से ही आम लोगों की कमर तोड़ चुकी है अब तीन-चार गुना बढ़े हुए बिजली के बिल लोगों को रुलाने का काम करेंगे। ओ.पी. सिहाग ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हमेशा आम लोगों की आवाज़ उठाती रही है और आगे भी जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस नहीं लिया तो पार्टी जिले की आम जनता के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों, विभिन्न सेक्टरो की आरडब्ल्यूएस को साथ लेकर बड़े पैमाने पर जन आंदोलन शुरू करने बारे रूपरेखा तैयार करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement