For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जजपा ने सौंपा ज्ञापन, चार मंजिला मकान बनाने की अनुमति का विरोध

07:51 AM Jul 23, 2024 IST
जजपा ने सौंपा ज्ञापन  चार मंजिला मकान बनाने की अनुमति का विरोध
पंचकूला के सेक्टर 6 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यालय में सोमवार को मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश को ज्ञापन सौंपते जजपा के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 22 जुलाई (हप्र)
जजपा जिला पंचकूला के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा पुराने सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस चार मंजिला रिहायशी भवन बनाने की इजाजत देने के खिलाफ पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से इस फैसले को वापस लेने बारे मांग की, ताकि पुराने सेक्टरो् में रहने लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर सिहाग ने मुख्य प्रशासक को बताया कि तत्कालीन हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा बसाये गये पुराने सेक्टरो में नई पॉलिसी के मुताबिक अगर मकान बनेंगे तो वहां पर हर तरह की नागरिक सुविधाएं चरमरा जायेंगी । उन्होंने कहा कि पीने के पानी, सीवरेज की दिक्कत के अलावा लोगों को खुली हवा में सांस लेना दूभर हो जाएगा। इसलिए सरकार को तुरंत इस फैसले को वापस लेना चाहिए । इस अवसर पर जजपा नेता डॉ. किरण पूनिया, पार्षद राजेश निषाद, मयंक लांबा, केसी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्डा, ईश्वर सिं मार, जसवीर जस्सी, राजेन्द्र मेहरा, हीरामन वर्मा, कर्म सिंह चहल, विजय पांचाल, सुखजीत सिंह सुक्खी, कनिष्क पूनिया आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×