मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनडीए के सबसे मजबूत घटक दलों में से एक जजपा: अजय चौटाला

08:20 AM Jul 18, 2023 IST

पलवल, 17 जुलाई (हप्र)
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अजय चौटाला ने कहा कि जजपा एनडीए के सबसे मजबूत घटक दलों में से एक है। हम चाहते हैं कि भाजपा से मिलकर चुनाव लड़ें और हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन प्रदेश की सभी इस की दस सीटों पर जीत हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि जजपा और भाजपा का गठबंधन दुष्यंत चौटाला और अमित शाह के बीच है जो उनके ही कहने पर टूटेगा और किसी के कहने से कुछ नहीं होने वाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह को लेकर अजय चौटाला ने कहा की वो केवल पार्टी के प्राथमिक सदस्य हैं उससे ज्यादा उनकी कोई हैसियत नहीं। अजय चौटाला सोमवार को पलवल में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन नेत्रपाल सिंह तंवर के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह के उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। वह यहां आगामी 30 जुलाई को मोहना में होने वाली जजपा की लोकसभा रैली को सफल बनाने के लिए लोगों को न्योता देने आए थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सौरोत आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
एनडीएचौटालामजबूत’