जजपा कानूनी प्रकोष्ठ करेगा राज्य स्तरीय सम्मेलन : शेरवाल
रोहतक, 20 अक्तूबर (हप्र)
जननायक जनता पार्टी कानूनी प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक स्थानीय पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक का नेतृत्व अशोक शेरवाल व कानूनी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग ने किया। शेरवाल ने कहा कि अधिवक्ता सदस्यता अभियान के लिए पदाधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य करें। जिला प्रवक्ता फूल राणा ने बताया कि बैठक में कानूनी प्रकोष्ठ का राज्य स्तरीय सम्मेलन करने, जिला स्तरीय बैठकें आयोजित करने, अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम पर चर्चा व सदस्य बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जेएन भारद्वाज, मेघ राज यादव (प्रदेश संगठन सचिव), गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सतबीर तंवर, चरण सिंह (कैथल), गुलाब रावत (फरीदाबाद), अजय बिंजोल (पानीपत), सुरिंदर खासा (सोनीपत), देवेन्द्र नकीपुर (भिवानी) जिला प्रवक्ता फूल राणा, रविंद्र बखेता, दीपक धनखड, नीरज खत्री, नरेंद्र, राजेश राठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।