मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जजपा नेता ने खेड़ांवाली लेही में सुनी जनसमस्याएं

08:48 AM Dec 20, 2023 IST
कालका के गांव खेड़ांवाली लेही में लोगों की समस्याएं सुनते जजपा नेता भाग सिंह दमदमा। -निस

पिंजौर (निस) : जजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ने कालका के गांव खेड़ांवाली (लेही) के लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने दमदमा को बताया कि खुदाबक्श से लेकर खेड़ांवली तक सड़क खस्ताहाल है, जिसके चलते वाहन चालकों व राहगीरों का यहां से गुजरना कठिन हो गया है। सड़क पर हर समय भारी वाहन दौड़ते रहते हैं जिस कारण यहां पर धूल-मिट्टी का गुब्बार उड़ता रहता है। भाग सिंह दमदमा ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क निर्माण का एस्टीमेट बन चुका है, जल्द निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर राजिन्द्र लेही, प्रदीप करणपुर, निर्मल, प्रीतम मढ़ांवाला, ओमकार, सुभाष फौजी, सोढी, पाली, नीरज, मौना, मास्टर भाग चंद, गुरबचन सिंह, हेमराज, उपेन्द्र दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement