For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला पहुंचे खनौरी बाॅर्डर

10:14 AM Jan 02, 2025 IST
जजपा नेता दिग्विजय चौटाला पहुंचे खनौरी बाॅर्डर
खनौरी बॉर्डर पर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानते हुए।-निस
Advertisement

नरवाना, 1 जनवरी (निस)
जजपा नेता दिग्विजय चौटाला आज पंजाब की सीमा के साथ लगते नरवाना के गांव दातासिंह वाला से होते हुए दूसरी तरफ दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने धरने पर बैठे किसानों को अपना समर्थन देते हुए किसान नेताओं से मुलाकात की और बातचीत की। खनौरी बॉर्डर पर एक महीने से ज्यादा आमरण अनशन किए हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस अवसर पर उनके साथ जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू नैन नरवाना, युवा जिला अध्यक्ष अमर नैन नरवाना, जींद हलका के प्रधान सुनील कंडेला, हलका प्रभारी राजेंद्र नैन, हलका प्रधान सुरेंद्र बेलरखा, छात्र नेता अनुराग खटकड़, जगदीश गुरुसर, मुकेश शर्मा भाणा, पूर्व नगर पार्षद जींद कर्मवीर मोना, आईटी सैल के प्रधान राजेश फुलिया, युवा नेता अवतार गुरथली, अजय डूमरखां, संदीप सुदकन, अमृत नेपेवाला, राजेंद्र लितानी, जिला युवाध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखा समेत अन्य साथी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों से तुरंत बात करे केंद्र और राज्य सरकार बातचीत कर धरना और भूख हड़ताल खत्म करवाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement