मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जजपा भाजपा की बी टीम, उनसे पूछकर देगी प्रत्याशियों को टिकट : अर्जुन चौटाला

07:54 AM Mar 29, 2024 IST
कालांवाली में इनेलो कार्यकर्ताओं को न्योता देने पहुंचे इनेलो के युवा नेता अुर्जन चौटाला। -निस
Advertisement

कालांवाली, 28 मार्च (निस)
जजपा भाजपा की बी टीम है। जजपा की अब बात करने से कोई फायदा नहीं है। जजपा लोकसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार भाजपा से पूछकर उतारने वाली है। उक्त बात 1 अप्रैल को कालांवाली में होने वाली इनेलो कार्यकर्ता मीटिंग का न्योता देने पहुंचे कालांवाली में इनेलो के युवा नेता अुर्जन चौटाला ने युवा नेता पंकज गोयल के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान युवा नेता अर्जुन चौटाला ने बताया कि इनेलो पार्टी हमेशा चौधरी देवीलाल नीतियों पर काम करती आई है, कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने बताया कि हिसार से सुनैना चौटाला ही चुनाव लड़ेंगी और इनेलो ने कार्यकर्ताओं के कहने पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं और आगे भी उतारेंगे। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को अभय सिंह चौटाला कालांवाली में हलका कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उसी का न्योता देने के लिए वे आज कालांवाली आए हैं। इस मौके पर इनेलो हलका अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिंदू, भगवान सिंह कोटली, मग्घर सिंह, मास्टर गुरतेज सिंह, पंकज गोयल पोपी, सुरेंद्र नेहरू, नपा के पूर्व अध्यक्ष राजीव गर्ग, बंटी वधवा, मोती राम, प्रीतम सिंह, पूर्व पार्षद बाबू महेश्वरी, मिठू सिंह गदराना, मीता सिंह, एडवोकेट राजीव गर्ग, पप्पी पिपली, पाला सिंह, बंटी सिधू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement