मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘किसान, कमेरा और पिछड़ा वर्ग को जजपा ने दिया सम्मान’

10:45 AM Sep 08, 2024 IST
शनिवार को जींद में मीडिया से बात करते जजपा प्रत्याशी इंजीनियर धर्मपाल। -हप्र

जींद, 7 सितंबर (हप्र)
जींद से जजपा प्रत्याशी इंजीनियर धर्मपाल ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने चुनावी तैयारी पर चर्चा की। बाद में पत्रकारों से इंजीनियर धर्मपाल ने कहा कि 1987 में जींद से उनके पिता प्रोफेसर परमानंद को चौधरी देवीलाल ने लोकदल की टिकट दी थी। चौधरी देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए अब पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने उनके रूप में जींद से किसान और पिछड़ा वर्ग को पार्टी की टिकट दी है। इंजीनियर धर्मपाल ने कहा कि 1987 के बाद यह पहला मौका है, जब जींद के एक गांव के किसान और पिछड़ा वर्ग के बेटे को किसी प्रमुख दल ने प्रत्याशी बनाया है। उनके पिता ने 1987 में चौधरी देवीलाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते जींद के विकास के अनेक काम किए थे। वह भी अपने पिता की ईमानदारी और जनता की सेवा करने की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे। इंजीनियर धर्मपाल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि किसान, मजदूर, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और 36 बिरादरी की जनता का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है। यह समर्थन उनकी जीत का साफ संकेत दे रहा है। धर्मपाल ने कहा कि किसानों के सच्चे हितैषी चौ. देवीलाल और अजय सिंह चौटाला तथा दुष्यंत चौटाला हैं।

Advertisement

Advertisement