सामाजिक सौहार्द से मनाया जजपा संस्थापक अजय चौटाला का जन्मदिन
भिवानी, 13 मार्च (हप्र)
जननायक जनता पार्टी संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला के 66वें जन्मदिन पर भिवानी जजपा कार्यकर्ताओं ने अनेक जगह सामाजिक सौहार्द के कार्यक्रम कर मनाया। जिला अध्यक्ष जितेंद्र धारेडू के नेतृत्व में सबसे पहले गौशाला में चारा डाला गया। उसके बाद पौधरोपण किया गया तथा केक काटकर अजय सिंह चौटाला की दीर्घायु की कामना की गई।
इस अवसर पर जितेंद्र धारेडू ने कहा कि अजय सिंह चौटाला ने हमेशा साफ राजनीति की। उन्होंने सरकार के दौरान व भिवानी-महेंद्रगढ़ का सांसद रहते हुए पक्ष और विपक्ष के सभी साथियों के काम प्राथमिकता से किए। सांसद रहते हुए उन्होंने भिवानी जिले में रिकार्ड
नौकरियां दीं।
इस मौके पर जितेंद्र धारेडू, एडवोकेट अवतार सांगवान, युवा हल्का अध्यक्ष राजेश ग्रेवाल, जुसवाला, बल्लू बामला, प्रदेश प्रवक्ता राजू मेहरा, संकेत झूल्ली, सुल्तान सिंह, शेट्टी धनाना, भागेराम, समेर सांगवान, भूप सिंह, विजय कुमार सहित आदि उपस्थित थे।