मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जजपा ने करोड़ों के भूमि घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

05:58 AM Apr 01, 2025 IST
कैथल में रणदीप कौल की अगुवाई में डीसी से मिलने जाते जजपा नेता। -हप्र

कैथल, 31 मार्च (हप्र)
करोड़ों रुपए की जमीन का एक घोटाला सामने आया है। सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के मामले को जजपा ने गंभीरता से उठाते हुए तुरंत उच्च स्तरीय जांच और जमीन की नीलामी को रद्द करने की मांग की है। आरोप है कि सनसिटी स्थित डीसी कॉलोनी कोऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसाइटी की भूमि नीलामी में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। जजपा जिलाध्यक्ष रणदीप कौल ने बताया कि करोड़ों की जमीन को केवल 12.75 करोड़ रुपए में बेच दिया गया, जिससे सरकारी खजाने को लगभग करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उनके पास समिति के कुछ सदस्यों द्वारा दिए महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जिन्हें जल्द मीडिया के सामने लाया जाएगा। रणदीप कौल ने कहा कि 6 मार्च 2025 को नीलामी का शेड्यूल जारी हुआ, लेकिन इसके लिए केवल चंडीगढ़ के एक स्थानीय अखबार में विज्ञापन दिया गया। रणदीप कौल अन्य पदाधिकारी ने यह पूरा मामला कैथल डीसी के संज्ञान में डाला और जांच की मांग की है।

Advertisement

Advertisement