For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जजपा प्रत्याशी आयुषी व अभिमन्यु राव तथा निर्दलीय ओमप्रकाश ने भरा पर्चा

10:24 AM Sep 10, 2024 IST
जजपा प्रत्याशी आयुषी व अभिमन्यु राव तथा निर्दलीय ओमप्रकाश ने भरा पर्चा
कनीना में सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करते प्रत्याशी। -निस

कनीना/ मंडी अटेली, 9 सितंबर (निस)
हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया के चौथे दिन अटेली हलके से तीन नामंकन पत्र दाखिल किये। पहला नामाकंन पत्र जजपा प्रत्याशी आयुषी अभिमन्यु राव द्वारा नैना चौटाला की उपस्थिति में दाखिल किया गया जबकि दूसरा नामांकन पत्र उनके पति अभिमन्यु राव की ओर से दाखिल किया गया। तीसरा पर्चा ओमप्रकाश इंजीनियर की ओर से भरा गया। 68-अटेली हलके के नामांकन-पत्र एसडीएम कार्यालय कनीना में रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार ने प्राप्त किए। सुबह 11 बजे से सायं तीन बजे तक नामाकंन दाखिल किए जा सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग के साथ पुलिस कर्मचारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि 12 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इस अवसर पर मनीष शर्मा, अभिमन्यु राव, महिपाल नम्बरदार उपस्थित थे।
नारनौल (हप्र): विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन आज जिला में 10 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जिले में अब तक 13 नामांकन भरे गए हैं। नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए चार, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए दो, अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन तथा नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन किया। नांगल के लिए भारतीय जनता पार्टी से डा. अभय सिंह यादव ने वहीं कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर उनकी धर्मपत्नी कला ने, वीर लक्ष्या पार्टी से सागर चौहान तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर करतार सिंह ने नामांकन भरा। महेंद्रगढ़ के लिए कांग्रेस से राव दान सिंह ने, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य ) से राकेश सिंह ने,नारनौल से निर्दलीय उमाकांत ने अपना नामांकन भरा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement