मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जजपा प्रत्याशी जितेंद्र बल्हारा ने भरा नामांकन

10:15 AM Sep 13, 2024 IST

रोहतक, 12 सितंबर (हप्र)
रोहतक शहर से जजपा प्रत्याशी जितेंद्र बल्हारा ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय जजपा सलाहकार समिति के सदस्य बलवान सुहाग, रोहतक जिला प्रभारी हरज्ञान मोखरा, जिलाध्यक्ष डॉ संदीप हुड्डा, रविंद्र सांगवान, राजेश सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं, कलानौर से महेंद्र सिंह सुन्डाना ने जजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा। इस अवसर पर रविंद्र सांगवान, प्रभारी जिला रोहतक हरज्ञान मोखरा, जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा, राजेश सैनी, जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा, हलका कलानौर प्रधान प्रवीन लांबा, महम हल्का प्रधान कृष्ण घनघस मौजूद रहे। प्रत्याशी एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल ने किलोई हलके से आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते हुए प्रभारी जिला रोहतक हरज्ञान मोखरा, जिलाध्यक्ष डॉ संदीप हुड्डा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement