मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदीप चौधरी को पुन: बनाया जजपा ने फरीदाबाद जिलाध्यक्ष

10:02 AM May 08, 2025 IST

फरीदाबाद, 7 मई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश में जिलाध्यक्ष के संगठन का विस्तार करते हुए जननायक जनता पार्टी ने बुधवार को फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी के जनाधार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रदीप चौधरी को दूसरी बार जजपा की कमान सौंपी गई है। प्रदीप चौधरी ने अपनी इस नियुक्ति पर जजपा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा और पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनपर जो आस्था और विश्वास जताया है वे उसे ताउम्र कभी टूटने नहीं देंगे।

Advertisement

Advertisement