मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जितेंद्र बघेल ने जीत को लेकर कांग्रेसजनों से किया मंथन

10:09 AM Feb 12, 2025 IST
सोनीपत के कांग्रेस भवन में मीडिया से रूबरू होते हरियाणा कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी जितेंद्र बघेल। -हप्र

सोनीपत, 11 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस ने सोनीपत नगर निगम उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है। मंगलवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कांग्रेस भवन सोनीपत पहुंचकर कांग्रेसजनों व आवेदकों के साथ जीत को लेकर मंथन किया। सोनीपत पहुंचने पर सह प्रभारी जितेंद्र बघेल का पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने स्वागत किया। सह प्रभारी जितेंद्र बघेल के निर्देशानुसार सोनीपत में 6 कमेटियों का गठन किया गया। स्क्रूटनी कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी, मीडिया कमेटी, सोशल मीडिया कमेटी, लीगल कमेटी व कैंपेन कमेटी का गठन किया गया है। स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमैन चौ. धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन कार्यकारी मेयर राजीव सरोहा, लीगल कमेटी के चयेरमैन प्रेम अत्री एडवोकेट, मीडिया कमेटी का चेयरमैन अनंत दहिया, सोशल मीडिया कमेटी का चेयरमैन जयभगवान आंतिल व कैंपेन कमेटी का चेयरमैन पूर्व पदम सिंह दहिया को बनाया गया है। इसके साथ ही सभी कमेटियों में सदस्य का भी नियुक्त कर दिया गया है। इसके उपरांत सभी कमेटी अपने-अपने विभाग के अनुसार चुनाव को गति देने का काम करेगी।
इस दौरान सोनीपत चुनाव प्रभारी रघुबीर तेवतिया, विधायक, चौ. धर्मपाल सिंह मलिक, पूर्व सांसद, विधायक इंदूराज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर सिंह मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement