For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio SpaceX Agreement: एयरटेल के बाद जियो ने स्टारलिंक सेवाएं देने के लिए एलन मस्क की ‘स्पेसएक्स' से हाथ मिलाया

10:21 AM Mar 12, 2025 IST
jio spacex agreement  एयरटेल के बाद जियो ने स्टारलिंक सेवाएं देने के लिए एलन मस्क की ‘स्पेसएक्स  से हाथ मिलाया
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा)

Advertisement

Jio SpaceX Agreement:  रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह समझौता स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक की उपग्रह संचार-आधारित सेवाओं को बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने के अधीन है। इससे एक दिन पहले ही जियो की प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

Advertisement

रिलायंस जियो के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मैथ्यू ओमन ने कहा, “स्टारलिंक को भारत में लाने के लिए स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और यह सभी के लिए निर्बाध ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।''

ओमन ने कहा, “स्टारलिंक को जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में शामिल करके हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस एआई (कृत्रिम मेधा)-संचालित युग में उच्च गति वाली ब्रॉडबैंड सेवाओं की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं जिससे देश भर में समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा रहा है।”

यह समझौता जियो और स्पेसएक्स को यह खोजने में सक्षम बनाता है कि स्टारलिंक जियो की पेशकशों को कैसे आगे बढ़ा सकती है और जियो उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए स्पेसएक्स की सीधी पेशकशों को कैसे पूरक बना सकती है।

बयान में कहा गया है कि जियो अपने खुदरा आउटलेट्स के साथ-साथ अपने ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के जरिए भी स्टारलिंक के समाधान उपलब्ध कराएगी। बयान के अनुसार, जियो न केवल अपने खुदरा स्टोर पर स्टारलिंक उपकरण पेश करेगी, बल्कि ग्राहक सेवा ‘इंस्टालेशन' और ‘एक्टिवेशन' का समर्थन करने के लिए एक तंत्र भी स्थापित करेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement