मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिनपिंग के जी-20 में हिस्सा लेने की अभी पुष्टि नहीं

06:59 AM Sep 01, 2023 IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (एजेंसी)
चीन ने भारत में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के व्यक्तिगत रूप से शामिल होने को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। इस मामले से अवगत लोगों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। चीनी राष्ट्रपति के नयी दिल्ली का दौरा नहीं करने को लेकर आई खबरों के बीच उन्होंने यह जानकारी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा सहित जी-20 के अधिकांश सदस्य देशों के नेताओं ने पहले ही शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा। भारत समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नयी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे हैं।

Advertisement

Advertisement