For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत नहीं आएंगे जिनपिंग

08:29 AM Sep 05, 2023 IST
भारत नहीं आएंगे जिनपिंग
नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयािरयों के बीच सुरक्षा व्यवस्था जांचते सुरक्षा कर्मी। -मानस रंजन भुई
Advertisement

बीजिंग, 4 सितंबर (एजेंसी)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सप्ताह नयी दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली क्विंग करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह घोषणा की। मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि भारत सरकार के निमंत्रण पर राज्य परिषद के प्रधानमंत्री ली क्विंग 9 और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रवक्ता ने शिखर सम्मेलन से जिनपिंग की अनुपस्थिति का कोई कारण नहीं बताया।
राष्ट्रपति जिनपिंग इस सप्ताह जकार्ता में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे। 2021 में इटली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने के अपने फैसले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा चुके हैं। वह बाली शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे।

Advertisement

बाइडेन ने जताई निराशा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि शी जिनपिंग जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। बाइडेन ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘मैं निराश हूं... लेकिन मैं उनसे मिलूंगा।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement