जिनपिंग अमेरिका में बाइडेन से करेंगे मुलाकात
पोर्ट्समाउथ (यूके), 11 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 15 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन में भाग लेने के दौरान चीन के नेता शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं। उनकी बैठक का बहुत महत्व है, क्योंकि दोनों नेता 2022 में जी20 के बाद से नहीं मिले हैं और वर्तमान वैश्विक संघर्षों, विशेष रूप से यूक्रेन युद्ध के संबंध में उनके बीच सहमति की कमी है। बाइडेन के शी के साथ रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं। जी20 की बैठक में, बाइडेन ने शी से ताइवान पर चीन की स्थिति , यूक्रेन पर रूसी आक्रमण और अमेरिका-चीन व्यापार संबंध के बारे में बात की थी। इस बार भी बातचीत में इन सभी मुद्दों के एजेंडे में रहने की उम्मीद है। हालांकि अमेरिका-चीन संबंध 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक कारक होने की संभावना नहीं है, लेकिन यह प्रमुख हो सकता है।