जींद की आंगनबाड़ी वर्करों ने लघुसचिवालय पर दिया धरना
जींद(जुलाना),14 मई (हप्र)
आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं का समाधान करवाने के लिए मंगलवार को जींद लघु सचिवालय पर धरना लगाया और महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन जिला जींद की कोषाध्यक्ष सुदेश देवी व संचालन जिला सचिव सुमन देवी ने किया। आंगनबाड़ी वर्कर-हेल्परों के धरने में सीटू जिला सचिव कपूर सिंह व सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर-हेल्परों ने हिस्सा लिया। सुमन देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर अपनी जायज़ मांगों को लेकर लगातार 4 महीने आंदोलन किया, लेकिन हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने इनकी मांगों एवं समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जिस कारण प्रदेश भर की आंगनबाड़ी वर्कर एव हेल्परों मे इनके खिलाफ भारी आक्रोश है। आंगनबाड़ी वर्कर एव हेल्परों ने मन बना लिया है कि इस बार इन दोनों पार्टियों को वोट की चोट से ऐसा सबक सिखाएंगी कि ये हमेशा याद रखेगी। धरने को राजकुमारी, राजवंती, पुष्पा, शालू, शीला, कमलेश, रीना, सीमा, पवन कुमारी इत्यादि ने संबोधित किया।