जींद की आबोहवा बेहद खराब, एक्यूआई 300 पार
जींद, 17 नवंबर (हप्र)
जींद में रविवार को एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा। पुलिस लाइन में एक्यूआई का अधिकतम स्तर 380 और जींद का औसत एक्यूआई 320 रहा। शनिवार को जींद में अधिकतम एक्यूआई 400 था तो शुक्रवार को यह 500 था। एक्यूआई के इन आंकड़ों से साफ है कि जींद की आबोहवा लगातार जहरीली बनी हुई है। 300 से ज्यादा एक्यूआई को बेहद खराब श्रेणी में और 400 से ज्यादा को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। जींद में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरकत में आया है। बोर्ड ने जींद में प्रदूषण बारे कई फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किए हैं। हांसी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र की कुछ फैक्ट्रियों की भी जांच प्रदूषण को लेकर की गई है। उधर, माजरा खाप पंचायत के प्रधान गुरविंदर सिंह ने प्रशासन से मांग की कि वह प्रदूषण के मामले में किसानों को खलनायक बनाना छोड़कर जींद शहर के आसपास और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही टायर फूंकने वाली फैक्ट्रियों को बंद करवाए। जींद में प्रदूषण की बहुत बड़ी वजह यही फैक्ट्रियां हैं। इसके अलावा डीजल ऑटो की जांच के लिए अभियान चलाकर ऑटो को बंद करवाया जाए, जो बेहिसाब प्रदूषण फैला रहे हैं।