For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रात में जींद की दिखेगी अलग छटा, नगर परिषद लगाएगी डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट

10:45 AM Dec 03, 2024 IST
रात में जींद की दिखेगी अलग छटा  नगर परिषद लगाएगी डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट
जींद का गोहाना रोड, जिस पर डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगेंगी। -हप्र
Advertisement

जींद, 2 दिसंबर (हप्र)
जींद शहर के जिन मुख्य मार्गों के बीच सेंट्रल वर्ज बने हुए हैं, उन पर 4 करोड़ की लागत से डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगेंगी। परियोजना की डीपीआर नगर परिषद प्रशासन तैयार करवा रहा है। इस समय शहर के मुख्य मार्गों के बीच बने सेंट्रल वर्ज पर जो स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं, वे बहुत साधारण और वर्षों पुरानी हैं। वहीं आसपास के कई शहरों में डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं।
जींद शहर को हिसार, गुरुग्राम, अंबाला और रोहतक जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर चमकाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने बड़ी योजना बनाई है। इस समय शहर के गोहाना रोड, पटियाला चौक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जेडी 7, रोहतक रोड, एसपी निवास से परशुराम चौक तक के फोर लेन के रोड और कैथल रोड पर पटियाला चौक से सांसद जयप्रकाश के आवास तक की तमाम सड़कों पर सेंट्रल वर्ज बने हुए हैं।
अब साधारण किस्म के स्ट्रीट लाइट पोल की जगह डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट पोल लगेंगे और ऊपर लाइट भी डेकोरेटिव और फैंसी होंगी। जींद नगर परिषद प्रशासन इन दिनों शहर के उपरोक्त तमाम मुख्य मार्गों पर डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना की डीपीआर तैयार करवाने में लगा है। डीपीआर में यह चेक होगा कि किस तरह के डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट पोल लगेंगे और कहां-कहां लगेंगे।

Advertisement

शहर को सुंदर बनाने का हो रहा प्रयास : अनुराधा सैनी

नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन का प्रयास जींद शहर को सुंदर बनाने का है। डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगने से शहर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। जींद शहर दूसरे शहरों का विकास और सुंदरता के मामले में मुकाबला करता नजर आएगा। शहर को सुंदर बनाने में नगर परिषद प्रशासन का सहयोग करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement