For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jind Weather: जींद में आंधी और तेज बारिश से आई बड़ी आफत, कई जगह आंधी में उड़े टिन के शेड

11:37 AM May 25, 2025 IST
jind weather  जींद में आंधी और तेज बारिश से आई बड़ी आफत  कई जगह आंधी में उड़े टिन के शेड
जींद के सिविल अस्पताल में भरा पानी। हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 25 मई

Advertisement

Jind Weather: जींद में शनिवार देर रात आई आंधी और तेज बारिश अपने साथ बड़ी आफत लाई। आंधी में बिजली के 200 से ज्यादा बिजली पोल और पेड़ गिर गए तो कई जगह शेड आंधी में उड़ गए। घरों की छतों पर और खेतों में ट्यूबवेलों की सोलर प्लेट टूट गई। जींद शहर बारिश के पानी में जलमग्न हो गया। टेस्ट को घरों में पानी भर गया, जिसे निकालने में लोगों की पूरी रात लग गई।

जींद में रात 11 बजे पहले तेज आंधी और इसके बाद बारिश आफत बनकर आई। आंधी में बिजली के खंभों से लेकर सड़कों पर खड़े पेड़ गिर गए। खेतों में लगी सोलर प्लेट टूट गई। नरवाना बस स्टैंड समेत शहर में कई जगह जलभराव हो गया तो वहीं रेलवे अंडरपास पर लगी शेड की टीन उड़ गई। जिले भर में औसत 32 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Advertisement

जींद में सबसे ज्यादा 67 एमएम, जुलाना में 51 एमएम, पिल्लूखेड़ा में 48 एमएम, नरवाना में 27 एमएम, अलेवा में 20 एमएम, सफीदों में 6 एमएम और उचाना में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई। रात को 11 बजे अचानक से मौसम बदला और तेज आंधी शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ कुछ देर जींद में आसमान से ओले भी गिरे।

जींद के खरकरामजी गांव के निराकार मंदिर का आंधी में टूटा शेड। हप्र

बारिश के दौरान भी तेज हवाएं चलती रही। इस कारण सड़कों पर खड़े पेड़ गिर गए, इससे कई जगह पर रास्ते बाधित हो गए। 200 से ज्यादा जगहों पर बिजली के पोल गिर गए। इससे रात भर ब्लैक आउट की स्थिति रही। ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक भी बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई।

उचाना क्षेत्र में सेढ़ा माजरा बिजली घर से लगने वाली लाइन के दो पोल और एक ट्रांसफार्मर गिर गया। उचाना खुर्द गोशाला एपी लाइन के भी दो पोल आंधी की वजह से टूट गए। सेढ़ा माजरा में विकास फौजी के घर में भैंसों के चारे के कमरे की छत उड़ गई। सेढ़ा माजरा के सरकारी स्कूल की छत पर लगे सोलर पैनल टूट गए। नरवाना के दनौदा गांव के खेतों में सोलर प्लेट टूट गई।

जींद शहर में अर्जुन स्टेडियम, शिव कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, भिवानी रोड पर कुछ एरिया और पटियाला चौक क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में पानी भर गया। इसके अलावा गोहाना रोड पर पुलिस लाइन से आगे सड़क पर पानी भर गया। नरवाना बस अड्डे के अदर, जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर बड़ौदा, उचाना, खटकड़ में सर्विस लेन पर जलभराव हो गया।

बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिले भर में कई जगह पोल टूटे हैं, इनकी गिनती की जा रही है। बुआना गांव के सुरेद्र, शुभम, महेंद्र, भोलू, रजनेश के खेतों में लगी सोलर प्लेट टूट गई। सोनी के मकान में दरार आ गई। जींद के खरकरामजी गांव के निराकार मंदिर के टीन के शेड आंधी में टूट गए तो जुलाना की गौशाला का टीन भी उड़ गया। इससे प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान हुआ।

Advertisement
Tags :
Advertisement