Jind Traffic Police Action Mode : जींद में बुलेट के मोडिफाइड साइलेंसरों पर चला रोड रोलर, 9.07 लाख लगा जुर्माना
जसमेर मलिक/जींद, 4 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)
Jind Traffic Police : जींद में ट्रैफिक पुलिस ने पटाखे बजाने वाले बुलेट बाइकों से उतारे गए 54 मोडिफाइड साइलेंसरों को शुक्रवार को डिस्ट्रोय किया। ट्रैफिक थाना में इन साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक एसएचओ शमेशर सिंह, पीआरओ ASI अमित खर्ब, सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।
जींद के ट्रैफिक पुलिस एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के सख्त निर्देश हैं कि बुलेट से पटाखे छोड़ कर जनता को परेशान करने वाले और ध्वनि प्रदूषण करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उनके चालान किए जाएं। एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस द्वारा नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाती है, जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, उनका चालान किया जाता है।
बुलेट चलाने वालों को रूकवाकर स्पेशल चेक किया जाता है कि कान फोड़ पटाखे तो नहीं हैं। अगर बुलेट में पटाखे बजाने वाला मोडिफाइड साइलेंसर मिलते हैं तो उसका 10 हजार रुपए का चालान किया जाता है। एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा साल 2024-25 में करीब 54 साइलेंसर बुलेट बाईकों से उतारे गए। इन पर 9 लाख 7 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। दोपहर को इन सभी साइलेंसरों को ट्रैफिक थाना के ग्राउंड में रख कर रोड रोलर से डिस्ट्रोय किया गया है।
इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने ये भी बताया कि आटो चालकों को भी वर्दी पहनने के निर्देश दिए गए हैं। 30 प्रतिशत से ज्यादा आटो चालक अब वर्दी में नजर आ रहे हैं तो बाकी ने भी जल्द वर्दी पहन आटो चलाने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी चालक नहीं माने तो चालान किए जाएंगे। पुलिस प्रवक्ता एएसआई अमित खर्ब ने कहा कि समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। जींद के अलावा नरवाना, सफीदों, उचाना में भी चालान के बुलेट के साइलेंसर उतारे गए हैं। उन्हें भी जल्द ही डिस्ट्रोय करवाया जाएगा।
नरेंद्र बिजारनिया ने की थी शुरूआत
जींद में बुलेट बाइक में पटाखे बजाने वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगवाकर लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन खराब करने वाले बुलेट बाइकर्स के आतंक से जींद के लोगों को मुक्ति दिलवाने का अभियान लगभग 3 साल पहले तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने शुरू किया था। ऐसे बुलेट बाइकर्स के चालान ही उन्होंने नहीं करवाए थे, बल्कि जींद में ऐसे मोडिफाइड साइलेंसर बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में नरेंद्र बिजारनिया जींद में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक बड़े नेता से भी उलझ गए थे। मामला तत्कालीन गृह मंत्री अनिल विज तक भी पहुंचा था, मगर एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने किसी की भी नहीं सुनी थी।