मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Ice Skating में जींद का जलवा, 9 खिलाड़ी हरियाणा टीम में चयनित

01:18 PM Jun 10, 2025 IST

नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 10 जून
देश के पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिमाद्री आईस स्केटिंग रिंग, देहरादून में आगामी 25 से 28 जून तक होने वाली राष्ट्रीय आईस स्केटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम में जिला जींद के 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह उपलब्धि न केवल जींद जिले बल्कि पूरे हरियाणा के लिए गौरव का विषय है।
इन 9 में से 4 खिलाड़ी नरवाना शहर, 4 नरवाना ग्रामीण क्षेत्र तथा 1 खिलाड़ी उचाना के गांव भगवानपुरा से है।

Advertisement


जिला जींद आईस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र लोहान और सचिव राजेश कौशिक ने बताया कि यह चयन 8-9 जून को देहरादून में हुई हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और प्रशिक्षण शिविर के आधार पर किया गया। इस शिविर में प्रदेशभर से 80 स्केटर्स शामिल हुए थे। संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की।

शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

  1. रोहित कुमार (नरवाना शहर, सीनियर वर्ग) – दो गोल्ड मेडल
  2. प्रतीक (गांव कर्मगढ़, 15 वर्ष) – दो गोल्ड मेडल
  3. रोहित वर्मा (नरवाना शहर) – दो ब्रॉन्ज मेडल
  4. वंश ढिल्लों (नरवाना शहर, अंडर 19) – एक गोल्ड, एक सिल्वर
  5. मोहित (कर्मगढ़, अंडर 17) – दो ब्रॉन्ज मेडल
  6. चाहत (गांव धमतान साहिब, अंडर 17) – दो ब्रॉन्ज मेडल
  7. दीपांशु नैन (गांव धमतान) – दो सिल्वर मेडल
  8. संजीदा (नरवाना शहर, अंडर 15) – दो सिल्वर मेडल
  9. पारस (गांव भगवानपुरा, उचाना, अंडर 12) – एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज मेडल
Advertisement
Advertisement
Tags :
Dehradun CompetitionIce SkatingJind Talentआइस स्केटिंगजींद जिलानरवानानेशनल आइस स्केटिंगहरियाणाहरियाणा स्पोर्ट्स