For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Canal Water Project : जींद के बड़ौदी में 162 करोड़ रुपये की नहरी जल परियोजना पर काम शुरू

01:53 AM Jan 26, 2025 IST
canal water project   जींद के बड़ौदी में 162 करोड़ रुपये की नहरी जल परियोजना पर काम शुरू
जींद के बड़ौदी गांव में शनिवार को जल परियोजना के शुभारंभ पर आयोजित हवन में आहुति डालते विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा एवं अन्य। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 25 जनवरी (हप्र)/ जींद के विधायक एवं डिप्टी स्पीकर ने शनिवार को बड़ौदी गांव के पास नहरी पेयजल परियोजना (Canal Water Project) हवन के साथ जलघर के निर्माण कार्य की शुरूआत की। लगभग 162 करोड़ की इस परियोजना को पूरा होने में तीन साल लगेंगे।

Advertisement

वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जींद शहरवासियों के लिए नहरी पेयजल परियोजना की घोषणा की थी,लेकिन इसके लिए जमीन मिलने और फिर जमीन जनस्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर होने की हर अड़चन को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने दूर करवाया। अब बड़ौदी में जलघर बनकर तैयार होगा और शहर के लोगों को नहरी पेयजल मिलने लगेगा।

Canal Water Project : भाखड़ा नहर से लाया जायेगा पानी

जींद शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए नरवाना के पास से बह रही भाखड़ा नहर से पानी लाया जाएगा। इसके लिए ( For the project) बड़ौदी गांव में 42 एकड़ जमीन में जलघर बनाया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए दो अलग एजेंसियों को टेंडर दिया है। इसके तहत (According to this) एक एजेंसी को 90.44 करोड़ व 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम दिए गए हैं। विभाग की ओर से 220 करोड़ के बजट से पाइप व अन्य सामान खरीदा गया है।

Advertisement

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि परियोजना के तहत (additionally) दो एजेंसियों को अलग-अलग काम दिया गया है। जैन कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा 90.44 करोड़ रुपये से नरवाना में भाखड़ा नहर के पास रिटेंशन टैंक, पंप हाउस का निर्माण कराया जाएगा।

जल शोधन प्लांट बनेगा

इसके अलावा (Other than this) करीब 28 किलोमीटर तक 48 इंची पाइप लाइन नरवाना भाखड़ा नहर से बड़ौदी तक बिछाई जाएगी। बड़ौदी में 60 एमएलडी का जल शोधन प्लांट बनाया जाएगा। बाकी 71.98 करोड़ रुपये से होने वाले काम का टेंडर योगी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। एजेंसी द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए ( जींद शहर में 18 व मेडिकल कालेज में बूस्टर बनाए जाएंगे। 330 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

Canal Water Project : ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने इस दौरान ( During the visit) कंस्ट्रक्शन एजेंसियों को निर्देश दिए कि काम तय समय में पूरा हो और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। इस मौके पर (on this occasion) डीसी मोहम्मद इमरान रजा, चीफ इंजीनियर दिनेश सैनी, विक्रम, एक्सईएन संजीव कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Canal Water Project : जींद शहर में यहां बनेंगे बूस्टिंग स्टेशन

लोगों के घरों में ( moreover) निर्बाध पेयजल पहुंचाने के लिए लोको कॉलोनी, सुंदर नगर, राजकीय आईटीआई, नहर कॉलोनी, कृषि विभाग कार्यालय के पास, वीटा प्लांट के पास, पुरानी अनाज मंडी, काठ मंडी में, रानी तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड, राजकीय कॉलेज, नागरिक अस्पताल, पुलिस लाइन, जेल के पास, जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के पास, रोहतक रोड, भिवानी रोड पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यहां से ( Finally)  विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

डिप्टी स्पीकर ने हादसे में घायलों काे दिया फर्स्ट एड, अस्पताल भिजवाया

Advertisement
Tags :
Advertisement