For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jind Oil Racket ढाबे पर तेल की काली कमाई का पर्दाफाश : 21 ड्रम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

09:26 AM Jun 06, 2025 IST
jind oil racket ढाबे पर तेल की काली कमाई का पर्दाफाश   21 ड्रम बरामद  दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 6 जून
जींद-गोहाना रोड पर एक ढाबे से तेल चोरी और कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। डिटेक्टिव स्टाफ और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपी टैंकर से अवैध रूप से तेल निकाल रहे थे और ढाबे में संग्रह कर उसे महंगे दामों पर बेचते थे।

Advertisement

कार्रवाई गांव बराह खुर्द स्थित शिव कृपा ढाबा पर की गई, जहां टैंकर के नीचे पाइप के जरिए बड़े ड्रमों में तेल डाला जा रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पाया कि ढाबे के पीछे भी बड़ी मात्रा में तेल भरे ड्रम छिपा कर रखे गए थे। जांच में कुल 21 ड्रम बरामद हुए, जिनमें लगभग 4200 लीटर तेल था।

ढाबा संचालक के पास नहीं था लाइसेंस

सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अनुसार, ढाबा संचालक के पास न तो तेल संग्रहण का कोई लाइसेंस था और न ही बिक्री की अनुमति। मौके पर बुलाए गए खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुभाष चंद्र की मौजूदगी में सभी ड्रम सील किए गए और नमूने जांच के लिए भेजे गए।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करसोला निवासी मंजीत सिंह और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कुंडा खुर्द निवासी टैंकर चालक रियाजुद्दीन के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मंजीत सस्ते दामों पर टैंकर चालकों से तेल खरीदता और उसे अवैध रूप से ऊंचे दामों पर बाजार में बेचता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित तेल तस्करी नेटवर्क का हिस्सा भी हो सकता है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement