For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jind News: महिला का आरोप- पति दे रहा मायके से रुपये न लाने पर सुसाइड की धमकी

11:25 AM May 21, 2025 IST
jind news  महिला का आरोप  पति दे रहा मायके से रुपये न लाने पर सुसाइड की धमकी
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 21 मई

Advertisement

Jind News: जींद में विवाहित महिला के साथ उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही पति ने धमकी दी कि मायके से 8 लाख रुपए लेकर आ, नहीं तो तेरा नाम लेकर सुसाइड कर लूंगा। तुझे और तेरे परिवार वालों को फंसा दूंगा। सफीदों पुलिस ने पति के खिलाफ धमकी देने, मारपीट करने, दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सफीदों निवासी किरण बाला ने बताया कि करीब छह साल पहले उसकी शादी पंजाब के बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर निवासी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल के लोग उसे दहेज लाने के लिए परेशान करने लगे थे। उसको एक बेटा-एक बेटी है। उसका पति, सास, ससुर, देवर, ननद, मौसी, ताऊ ससुर ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और दहेज लाने के लिए कहा वह अपने मायके आ गई।

Advertisement

यहां आने के बाद उसके पति अजय ने फोन कर के कहा कि या तो घर से 8 लाख रुपए लेकर आ, नहीं तो तेरा और तेरे माता-पिता का नाम लिख कर सुसाइड कर लूंगा। सुसाइड नोट में लिख दूंगा कि तेरी वजह से ही मैनें आत्महत्या की है।

पीड़िता ने कहा कि इस तरह से हर रोज उसके पास फोन कर उसे परेशान किया जा रहा है। उसने नंबर ब्लॉक लिस्ट में भी डाला लेकिन वह नंबर बदल बदलकर उसके पास फोन कर रहा है और उसे गालियां दे रहा है। उसे उसके पति और परिवार वालों से जान का खतरा बना हुआ है। सफीदों पुलिस ने पति समेत सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement