मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jind News: जींद जेल से कैदी के फरार होने के मामले में दो सुरक्षा कर्मी निलंबित

01:01 PM Apr 10, 2025 IST
जींद जेल की फाइल फोटो।

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 10 अप्रैल

Advertisement

Jind News:  जींद की जिला जेल से राकेश नामक एक कैदी के फरार हो जाने के मामले में जींद जिला कारागार के स्टाफ पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। जिला कारागार के दो सुरक्षा कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की नियमित जांच भी शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि जींद जिला कारागार से मंगलवार की रात लगभग 2 बजे राकेश नामक एक कैदी फरार हो गया था। पंजाब के खनौरी के बनारसी गांव का राकेश जींद सीआईए स्टाफ पुलिस पार्टी पर हत्या के प्रयास और आर्म्ज एक्ट के मामले में जेल में बंद था। मंगलवार रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, जिसे ठीक करने के बहाने वह सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद के खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए स्टाफ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी गांव का राकेश और सोनू शामिल थे।

Advertisement

इस मामले में अब जींद जिला कारागार के उन 2 सुरक्षा कर्मचारियों नरेंद्र और सुभाष को निलंबित कर दिया गया है, जिनकी ड्यूटी मंगलवार रात को इस घटना के समय थी। इन दोनों सुरक्षा कर्मचारियों को जेल विभाग ने अपनी प्रारंभिक जांच में ड्यूटी में कोताही बरतने का दोषी पाया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जिला कारागार से राकेश नामक कैदी के फरार हो जाने के मामले में जिला कारागार के 2 कर्मचारियों का निलंबन कार्रवाई की शुरुआत भर है। इस मामले में नियमित जांच अब शुरू हुई है और यह माना जा रहा है कि अभी जिला कारागार के कुछ और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी।

पहली बार हुआ अपनी किस्म का ऐसा जेल ब्रेक

जींद जिला कारागार में किसी कैदी के जेल के सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में और उन्हें भरोसे में लेकर इस तरह जेल ब्रेक कर भागने का यह पहला मामला है। यह गनीमत रही कि जेल की दीवार पर लगी सीढ़ी से राकेश के अलावा कोई और कैदी फरार नहीं हुआ, वर्ना जेल की दीवार से इस तरह सीढ़ी लगाए जाने से बड़ी संख्या में कैदी फरार हो सकते थे।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Newsjind jailjind newsJind prisoner abscondedजींद कैदी फरारजींद जेलजींद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार