For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jind News: ऑटो मार्केट में दर्दनाक हादसा, काम कर सोए मिस्त्री की जलने से मौत

09:57 AM May 01, 2025 IST
jind news  ऑटो मार्केट में दर्दनाक हादसा  काम कर सोए मिस्त्री की जलने से मौत
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 1 मई

Advertisement

जींद के सफीदों रोड स्थित ऑटो मार्केट में बुधवार रात दर्दनाक हादसे में एक मिस्त्री की जलने से मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सफीदों रोड पर जॉइट इंजीनियरिंग कॉलेज से कुछ आगे बनी ऑटो मार्केट की एक दुकान में काम करने वाला 46 वर्षीय राजेश नामक मिस्त्री बुधवार को दुकान का काम निपटाने के बाद रात को दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब दुकान का मालिक ईश्वर मार्केट में पहुंचा और ऊपर कमरे में मिस्त्री को उठाने गया, तो सब कुछ जला हुआ था।

Advertisement

दुकान के ऊपर का पूरा कमरा जलकर राख हो चुका था और उसमें सोए राजेश मिस्त्री की भी जल जाने से मौत हो चुकी थी। दुकान मालिक ईश्वर ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी।

बाद में सिविल लाइन थाना पुलिस को भी इस हादसे की सूचना दी गई। दुकान मालिक ईश्वर के अनुसार मिस्त्री राजेश को वह रात 10: बजे काम निपटाने के बाद दुकान पर छोड़कर चला गया था और राजेश दुकान के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गया था।

आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में जान गंवाने वाला मिस्त्री राजेश मूल रूप से रोहतक जिले के किलोई गांव का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से वह जींद के भिवानी रोड की बूढ़ा बाबा बस्ती में रह रहा था।

Advertisement
Tags :
Advertisement