मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jind News: बाबा की वेशभूषा में आए ठग, तंत्र-मंत्र का झांसा देकर नकदी व सोने की अंगूठी लेकर फरार

11:10 AM May 05, 2025 IST

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 5 मई

Advertisement

Jind News: जुलाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। बाबा की वेशभूषा में कार में सवार होकर आए ठगों ने जुलाना निवासी रामकुमार से 8 हजार रुपये नकद और सोने की अंगूठी ठगी से हड़प ली और फरार हो गए।

घटना रविवार की बताई जा रही है, जब रामकुमार खेतों की ओर अपनी मोपेड पर जा रहा था। सोनिया स्कूल के पास पीछे से आई एक कार में सवार युवक और बाबा की वेशभूषा में बैठे व्यक्ति ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका।

Advertisement

बाबा बने व्यक्ति ने बातचीत में उलझाकर कहा कि वह तंत्र-मंत्र की क्रिया कर उसकी समस्याओं का समाधान करेगा, लेकिन इसके लिए उसे कुछ समय के लिए जेब में रखे पैसे और अंगूठी देने होंगे।

रामकुमार ने विश्वास में आकर अपने पास रखे 8 हजार रुपये और सोने की अंगूठी उस व्यक्ति को सौंप दी। बाबा ने नकदी और अंगूठी लेते ही कार को तेज रफ्तार से भगा दिया। रामकुमार ने कुछ दूरी तक उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहे।

रामकुमार की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।

Advertisement