For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jind News: जींद में मिले अधजले शव का राज खुला, दो युवकों ने मर्डर कर फेंका था खेत में

12:17 PM Apr 26, 2025 IST
jind news  जींद में मिले अधजले शव का राज खुला  दो युवकों ने मर्डर कर फेंका था खेत में
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र, जींद, 26 अप्रैल

Advertisement

Jind News:  जींद के भंभेवा गांव में बाइक सवार दो युवक एक व्यक्ति का मर्डर कर उसकी लाश को गेहूं के खेत में डाल कर फरार हो गए। आरोपी जाते समय गेहूं की फसल में आग भी लगा गए। इससे युवक की लाश आधी जल गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में भंभेवा गांव निवासी सुरेश ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसने सुंदर ब्रांच नहर के पास अशोक व अनूप के खेतों में गेहूं के फसल अवशेष (फाने) कटाई की खातिर लिए हुए हैं।

Advertisement

24 अप्रैल की रात आठ बजे के करीब उसके पास खेत से लेबर का फोन आया कि उनके खेत में आग लग गई है। वह अपने भतीजे प्रयास के साथ खेत में पहुंचा तो नहर की पटरी के पास आग लगी हुई थी। उसने अपने भतीजे के साथ आग पर काबू पाया। इस दौरान वह मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर देखने लगा कि आग पूरी तरह बुझ गई है या नहीं, तभी एक युवक की लाश पड़ी मिली। यह आधी जली हुई थी। उसने डायल 112 को फोन कर बुलाया। इसके बाद पास के खेत में ही काम कर रही लेबर ने बताया कि बाइक सवार दो युवक यहां आए थे और खेत में आग लगाकर सोनीपत की तरफ भाग गए। उन्हें यह नहीं पता था कि यहां व्यक्ति को फेंक कर गए हैं।

सुरेश ने कहा कि आरोपियों ने लाश को खुर्द बुर्द करने मकसद से यहां आग लगाई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या, शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधजले शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement