मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jind News:  जींद में 5,17,600 रुपये की ‘स्क्रिप्टेड लूट’, CCTV ने किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

02:11 PM May 25, 2025 IST
मामले की जानकारी देते डीएसपी संजय सिंह। हप्र

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 25 मई

Advertisement

Jind News: जींद के गोहाना रोड पर मुर्गे ढोने वाली गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर से 5 लाख से ज्यादा की राशि लूटने की वारदात की गुत्थी सुलझ गई है। मामले में लूट के आरोपियों ने खुद लूट का ड्रामा रचा और पुलिस को मुर्गा बना दिया। लूट की झूठी वारदात की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि खुद ड्राइवर और हेल्पर ने रची थी। पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है।

जींद सिविल लाइन पुलिस थाना के अंतर्गत जलेबी चौक के पास हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक बडा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात का चंद घंटों में खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को काबू कर लिया है। इस वारदात को मुर्गो की गाडी के दोनों ड्राइवरों ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

Advertisement

पकडे गए आरोपियों की पहचान नवीन उर्फ भूरिया, अभिषेक उर्फ छोटा निवासी राम कॉलोनी जींद, अंकित निवासी हसनपुर व फिरोज खान वासी बडौदी हाल अजमेर बस्ती भिवानी रोड जींद के रूप में हुई है। रविवार को सिविल लाइन पुलिस थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि 23 मई को करीब 4ः30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जींद- गोहाना हाईवे पर मुर्गो की गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट कर ब्रेजा गाड़ी सवार कुछ लोग उनसे 517600 रुपये छीन कर ले गए।

थाना सिविल लाइन में अजय नैन वासी बसंत विहार नरवाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पोल्ट्री का ऑफिस नरवाना और जींद में हैं। वह हरियाणा व पंजाब से अलग-अलग फार्मो से तैयार मुर्गे खरीद कर दिल्ली में बेच देता है। 22 मई को ड्राइवर अंकित वासी हसनपुर व फिरोज खान वासी बडौदी हाल अजमेर बस्ती भिवानी रोड जींद को दड़बा(पंजाब) से मुर्गे भरकर दिल्ली पहुंचाने के लिये भेजा था।

वापसी में मुर्गो की पेमेंट लाने के लिए कहा था। 23 मई को मुर्गो की पेमेंट 5017600 रुपये लेकर दिल्ली से गोहाना होकर जींद आ रहे थे। जींद-गोहाना रोड पर जलेबी चौक पर ब्रेजा गाड़ी में आए 5-6 युवकों द्वारा कैंटर को रुकवा कर और मारपीट करते हुए अंकित के हाथ में तेजधार हथियार से चोट मार कर 617600 रुपये की रकम लूट कर भाग गए।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा करके आरोपियों को जल्द से जल्द पकडने बारे अलग-अलग टीमों का गठन किया। थाना सिविल लाइन की टीम ने सीआईए स्टाफ जींद के सहयोग से लूट के मामले का खुलासा किया।

पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो नजदीक एक सीसीटीवी मिला, जिसको चेक किया तो कैंटर के आगे कोई गाड़ी नहीं अड़ाई गई और न ही 5/6 लड़कों ने रुपए छीने, बल्कि कैंटर चालक फिरोज खान ने खुद ही गाड़ी धीरे-धीरे चला कर दो लड़कों, जिनके नाम नवीन उर्फ भूरिया और अभिषेक उर्फ छोटा वासी राम कॉलोनी जींद को टेलीफोन से संपर्क करके बुलाया था, जिन्होंने झूठी मारपीट करके रुपए छीनने की वारदात की थी। चारों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई रकम बरामद करनी गई है।

Advertisement
Tags :
chicken cartharyana newsHindi Newsjind newsजींद समाचारमुर्गों की गाड़ीहरियाणा समाचारहिंदी समाचार