Jind News: जींद के कंडेला में पिकअप ने कार को टक्कर मारी, एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल
जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 3 मार्च
Jind News: जींद में कैथल रोड पर कंडेला गांव के पास पिकअप गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रोहतक जिले के अजायब निवासी हितेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक नगर निगम में क्लर्क लगा हुआ है। उसकी दो बहनें कैथल के बड़सिकरी और जुलानी खेड़ा में विवाहित हैं।
एक मार्च की शाम को अजायब अपनी बहन पूजा, अंजली, भांजी दिशानी, सरायु तथा भांजे नवनीत के साथ बड़सिकरी से गांव अजायब जा रहे थे। वह गाड़ी चला रहा था। कैथल रोड पर कंडेला गांव के पास रांग साइड से आ रही पिकअप गाड़ी के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए सीधे उनकी कार में टक्कर मार दी।
इसमें हितेश, उसकी बहन पूजा, अंजली, भांजे नवनीत, सरायु व दिशानी को चोटें लगी। टक्कर मारने के बाद पिकअप गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर डायल 112 आई और उन्हें जींद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। यहां से पूजा और अंजली, सरायु की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में तीनों का इलाज चल रहा है।
हितेश ने कहा कि पिकअप गाड़ी चालक की वजह से ही ये हादसा हुआ है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।