मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jind News: तेज आंधी से गिरे 100 से ज्यादा पेड़, 10 गांवों में बिजली सप्लाई प्रभावित

09:07 AM Apr 19, 2025 IST
शुक्रवार रात आई तेज आंधी में सड़क पर गिरा पेड़।

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 19 अप्रैल

Advertisement

Jind News: जींद में शुक्रवार देर शाम और रात में आई तेज आंधी और बारिश के बाद 100 से ज्यादा पेड़ गिर गए, जिसके कारण लिंक रास्ते बाधित रहे। कुछ जगह पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए। इसके चलते 10 से ज्यादा गांवों में रात को बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। दूसरी तरफ बारिश के कारण मंडियों में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई।

शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। सड़क किनारे खड़े पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए। इस कारण बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। सड़क के बीच में पेड़ गिरने के कारण कई ग्रामीण रास्ते बंद हो गए। इससे जींद से जीतगढ़ गांव की तरफ जा रही फायर ब्रिगेड को गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं मिला। अहिरका के पास गिरे पेड़ों के कारण फायर ब्रिगेड आगे नहीं जा पाई और इसके बाद फायर ब्रिगेड को कंडेला से होकर कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाते हुए मौके पर पहुंचना पड़ा। कई गांवों में रात भर बिजली नहीं आई।

Advertisement

मंडियों में भीगा गेहूं

बारिश से मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं और बैग भीग गए, जिससे आढ़तियों व किसानों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के कारण गेहूं में नमी बढ़ने से गेहूं की खरीद के साथ तोल व उठान का भी काम प्रभावित होगा। जिले में जींद सहित अन्य कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई।

वहीं वर्षा के बाद तेज हवा भी चली, जिससे खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य भी रुक गया। 10 व 11 अप्रैल को भी वर्षा की वजह से मंडियों में गेहूं भीगा था और खेतों में कटाई का काम रुका था। सप्ताह में दूसरी बार मौसम ने खलल डाला है। मंडियां गेहूं से अटी पड़ी हैं और आढ़तियों ने पहाड़नुमा ढेर लगाए हुए हैं।

 

Advertisement
Tags :
Haryana WeatherHindi Newsjind newsstorm in jindweather newsजींद में आंधीजींद समाचारमौसम समाचारहरियाणा मौसमहिंदी समाचार