For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jind News: जींद की कंडेला और माजरा खाप का फैसला, बृजभूषण सिंह का करेंगे विरोध

02:12 PM Jul 05, 2025 IST
jind news  जींद की कंडेला और माजरा खाप का फैसला  बृजभूषण सिंह का करेंगे विरोध
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 5 जुलाई

Advertisement

Jind News:  महिला खिलाडियों के यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का चरखी दादरी के बोन्द में आने पर जींद की खाप पंचायतें उनका विरोध करेंगी।

जींद की माजरा खाप पंचायत के प्रधान एवं ‌जिला जींद की 25 खाप पंचायतों के महासचिव गुरविंदर सिंह संधू , कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, लाठर बारहा प्रधान बसाऊ राम लाठर ने शनिवार को कहा कि जिस व्यक्ति पर महिला पहलवानों ने खुलेआम बलात्कार, छेड़छाड़ ‌के आरोप लगाए। जंतर- मंतर पर धरना दिया। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई। पद को छोड़ने पर बाध्य होना पड़ा, वो नेता रविवार को गांव बौन्द जिला दादरी में मुख्य अतिथि बनकर आ रहा है।

Advertisement

महिला पहलवान रचना ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर 17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इसी उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बृज भूषण मुख्यातिथि होंगे। बृज भूषण को बुलाना जनभावनाओं के खिलाफ है ।

नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, माजरा खाप प्रवक्ता समुंद्र फोर ने आयोजन समिति को भी आड़े हाथों लिया, ‌जो बलात्कार के आरोपी पूर्व सांसद को मंच पर जान बूझकर एक समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए बुला रहे हैं। आयोजक भूल रहे हैं कि बेटी सब की होती है । किसी एक की नहीं। रचना परमार भी हमारी बेटी है । पहलवान बेटियों ने ही बृज भूषण पर आरोप लगाए थे। रचना परमार की जीत पर हमें बहुत खुशी हुई है। खाप पंचायतों की ओर से बधाई देते हैं। इनके साथ सांसद धर्मवीर व‌ विधायक सुनील सांगवान को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। उनसे खाप पंचायतों ने बलात्कार के आरोपी से दूरी बनाने की अपील की है। खाप पंचायतों ने कहा कि यह दोनों नेता इस आयोजन में गए तो जनता उनसे भी जवाब मांगेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement