Jind News: छात्र व उसकी मां को जातिसूचक गालियां देने के मामले में टीचर सहित तीन के खिलाफ FIR
02:55 PM May 26, 2025 IST
Advertisement
जसमेर मलिक/ हप्र, जींद, 26 मई
Advertisement
Jind News: जींद के क्राइस्ट राजा पब्लिक स्कूल के एक बच्चे को जातिसूचक शब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप एक स्कूल अध्यापक, स्कूल के एक छात्र के पिता व चाचा दीपक शर्मा पर लगे हैं। अध्यापक पर अनुसूचित जाति के एक छात्र को स्कूल में कई तरह से परेशान करने के आरोप भी हैं। तीनों के खिलाफ सोमवार को जींद शहर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला जींद के हकीकत नगर की ज्योति देवी पत्नी सुशील कुमार ने दर्ज करवाया है।
Advertisement
Advertisement