मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jind News 36 घंटे बाद नहर से मिला युवक का शव, सिर-मुंह पर गंभीर चोट के निशान

01:33 PM Jun 05, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

जसमेर मलिक /हमारे प्रतिनिधि

Advertisement

जींद, 5 जून

जींद के उचाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को बरवाला ब्रांच नहर में गिरे 19 वर्षीय अंकित का शव करीब 36 घंटे बाद नहर के चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ। अंकित के सिर और मुंह पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि गिरने के दौरान उसका सिर नहर के नीचे ईंट या पत्थर से टकराया होगा, जिससे वह बेहोश होकर डूब गया।

Advertisement

मौके पर मिले सबूतों और स्थानीय लोगों के बयान के अनुसार, अंकित और उसके साथ नहर में गिरा 23 वर्षीय साहिल काकड़ौद के पास नहाने आए थे। नहाने के बाद दोनों बाइक से नहर की पटरी पार कर रहे थे, तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों नहर में गिर गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग और नहाते अन्य लोग तुरंत बचाने दौड़े। साहिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि अंकित डूब गया।

स्थानीय ग्रामीण, प्रशासनिक अमले और गोताखोरों ने देर शाम और बुधवार पूरे दिन उसे खोजा। अंततः गोताखोरों ने शाम को नहर से अंकित का शव बाहर निकाला। शव को हिसार के सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अंकित के परिजन बताते हैं कि वह हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास कर चुका था। उसका बड़ा भाई और पिता राममेहर खेती करते हैं। साहिल की बुआ कुचराना गांव में रहती है, जिससे दोनों की घनिष्ठ दोस्ती थी। यह दुखद घटना गांव में शोक और सन्नाटा लेकर आई है।

Advertisement