जींद, 22 फरवरी (हप्र)सर्व बूरा सिरोही खाप का 12वां स्थापना दिवस जींद के हाट गांव में 2 मार्च को मनाया जाएगा। इसे लेकर बूरा गोत्र और खाप के लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। बूरा-सिरोही गोत्र के आईएएस, आईपीएस, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बूरा सिरोही रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा।बूरा सिरोही खाप के राष्ट्रीय प्रधान रणवीर बूरा किरमच, राष्ट्रीय सचिव रमेश, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश खोखरी, आनंदराज सिरोही, पूर्व उपप्रधान सतनारायण ने शनिवार को जींद में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खाप द्वारा हर साल संस्कृति, संस्कार, धर्म की सुरक्षा और साझा भाईचारा बनाए रखने तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर स्थापना दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जींद के घोघड़ियां, बूढ़ाखेड़ा, हाट समेत कई गांवों में खाप के पदाधिकारी पहुंचे और स्थापना दिवस समारोह में लोगों को पहुंचने का निमंत्रण दिया।इस मौके पर महेंद्र बूरा, मास्टर परमल बूरा, बलवार बूरा, संतराम बूरा, विश्वास, एडवोकेट यज्ञदीप, मेलराम, जयप्रकाश भी मौजूद रहे।