Jind News गीता जीवन जीने का सही मार्ग दिखाती है : विद्यार्थी
जींद, 30 नवंबर (हप्र)
Jind News हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक और डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. डीडी विद्यार्थी ने कहा कि गीता मानव को जीवन जीने का सही ढंग सिखाती है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कर्म को महत्व देते हुए निष्काम भावना से कार्य करने का संदेश दिया है।
डॉ. विद्यार्थी शनिवार को जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को नकद इनाम देने की घोषणा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता के परिणाम
पेंटिंग : कक्षा 6-8 में डीएवी स्कूल के लक्षित प्रथम रहे।
प्रश्नोत्तरी : कक्षा 9-12 में काबरछा स्कूल को पहला स्थान मिला।
निबंध लेखन : मॉडल संस्कृति स्कूल बेलरखा के प्रिंस प्रथम स्थान पर रहे।