Jind News एचआईवी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म करता है : डॉ. पालेराम
जींद, 30 दिसंबर (हप्र)
Jind News सिविल अस्पताल में शनिवार को हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम ने की। डॉ. पालेराम ने बताया कि एचआईवी एक ऐसा वायरस है, जो शरीर में प्रवेश कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। समय रहते उपचार न मिलने पर यह एड्स का रूप ले लेता है। एड्स से ग्रसित व्यक्ति साधारण बीमारियों से भी लड़ने में असमर्थ हो जाता है। यह बीमारी लाइलाज है, और इससे बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है।
डॉ. नितिश सैनी ने कहा कि एचआईवी मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का प्रयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाने और एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला से नवजात को हो सकता है। उन्होंने युवाओं को संयमित जीवन जीने और केवल अधिकृत रक्त बैंकों से ही रक्त लेने की सलाह दी। साथ ही, सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट कराना आवश्यक बताया।