मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jind Crime News उचाना खुर्द के पास खेतों में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

11:56 AM Apr 12, 2025 IST
featuredImage featuredImage

दलेर सिंह/हप्र

Advertisement

जींद(जुलाना), 12 अप्रैल 
Jind Crime News जींद जिले के उचाना कलां से उचाना खुर्द मार्ग पर शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने खेतों में सिंचाई के लिए बनी नाली में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। शव खून से लथपथ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

https://www.dainiktribuneonline.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-12-at-11.09.48-AM.mp4

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने के लिए छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और जल्द ही जांच से मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के आरोप में किसी भी पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर गहनता से जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग इस हत्या के कारणों को लेकर चिंतित हैं। पुलिस हर संभव सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है ताकि आरोपी पकड़े जा सकें।

Advertisement
Tags :
bloodied corpseHaryana crime newsjind CrimeJind murderMurder Casepolice investigationsuspected murdersuspicious deathUchana Khurdunidentified bodyउचाना खुर्दखून से लथपथ शवजींद अपराधजींद हत्याजींद हत्या मामलापुलिस जांचशव की शिनाख्तसंदिग्ध हत्याहत्या का मामलाहत्या की आशंका