Jind Crime News उचाना खुर्द के पास खेतों में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
दलेर सिंह/हप्र
जींद(जुलाना), 12 अप्रैल
Jind Crime News जींद जिले के उचाना कलां से उचाना खुर्द मार्ग पर शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने खेतों में सिंचाई के लिए बनी नाली में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। शव खून से लथपथ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने के लिए छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और जल्द ही जांच से मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के आरोप में किसी भी पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले को लेकर गहनता से जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और लोग इस हत्या के कारणों को लेकर चिंतित हैं। पुलिस हर संभव सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है ताकि आरोपी पकड़े जा सकें।