For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jind Car Fire : जींद में चलती गाड़ी में लगी आग, सड़क किनारे रोकी तो गेहूं की फसल तक पहुंची लपटें; और फिर...

09:24 PM Apr 09, 2025 IST
jind car fire   जींद में चलती गाड़ी में लगी आग  सड़क किनारे रोकी तो गेहूं की फसल तक पहुंची लपटें  और फिर
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि
जींद, 9 अप्रैल
Jind Car Fire : जींद में गोहाना रोड पर बुधवार शाम चलती गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही कार ड्राइवर और दूसरा युवक नीचे कूद गए। कार को सड़क किनारे रोका गया, जिससे लपटें उठकर पास ही खेत में खड़ी गेहूं की फसल तक पहुंच गई। इस कारण गेहूं की फसल में भी आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

गाड़ी के बोनट से उठने लगा धुआं
जानकारी के अनुसार एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी गोहाना से जींद की तरफ आ रही थी। इसमें दो लोग सवार थे। रधाना से पिंडारा गांव के पास आते ही गाड़ी के बोनट से धुआं उठने लगा। ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बोनट उठाया तो आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही सेकंड में आग भड़कती गई और पूरी गाड़ी आग पकड़ गई।

Advertisement

सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से निकल रही आग की लपटें सड़क से कुछ दूरी पर ही खड़ी गेहूं की फसल तक जा पहुंची। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचते ही पहले गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाया गया। इसके बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि गेहूं की फसल में आग ज्याद नहीं फैल पाई।

हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रूक गया
सिविल लाइन पुलिस थाना के सुलतान सिंह ने बताया कि ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति जो गाड़ी में बैठे थे, वह सुरक्षित हैं। हालांकि गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग का कारण ज्यादा हीट होना बताया जा रहा है। घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रूक गया और जाम लग गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement