पंजाब की ओर से किसानों को रोकने के लिए जींद का बॉर्डर सील
पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर जींद जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने निषेधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा जींद जिले में अर्द्ध सैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की 14 कंपनी भी तैनात की गई हैं। पंजाब की सीमा से लगते जींद जिले के दाता सिंह वाला बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जींद जिले की काफी लंबी सीमा पंजाब के साथ लगती है। जींद-संगरूर नेशनल हाईवे पंजाब से किसानों के दिल्ली जाने का सबसे छोटा रूट है। दो साल पहले दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में भी पंजाब से सबसे ज्यादा किसान जींद जिले के इसी रूट से होकर गुजरे थे, तब किसानों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर कड़े इंतजाम किए थे। जींद जिला प्रशासन ने पंजाब के खनौरी और जींद जिले के दाता सिंह वाला के पास पंजाब से लगते पूरे बॉर्डर को सील कर दिया है। इस बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस की 14 कंपनी तथा कई डीएसपी तैनात कर दिए गए हैं। डीएसपी धीरज सेठिया के अनुसार पंजाब की तरफ से किसानों को जींद जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा के अनुसार जिले में धारा 163 लागू कर सार्वजनिक या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि, भड़काऊ जुलूस, हथियारों के प्रदर्शन, खुले में ज्वलनशील पदार्थों की बिक्री और लाउडस्पीकर के माध्यम से भड़काऊ भाषण या संगीत बजाने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले संशोधित वाहनों या सामग्री के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।