For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

झारखंड के मंत्री आलमगीर गिरफ्तार

06:30 AM May 16, 2024 IST
झारखंड के मंत्री आलमगीर गिरफ्तार
Advertisement

रांची, 15 मई (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता एवं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को धन शोधन मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि यहां एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के दूसरे दिन लगभग छह घंटे तक किए गए सवाल-जवाब के बाद उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया। संघीय एजेंसी ने मंगलवार को उनसे नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनका बयान भी दर्ज किया था। एजेंसी ने पिछले हफ्ते एक फ्लैट से 32 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त करने के बाद आलम के निजी सचिव एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव कुमार लाल तथा लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×