For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jharkhand Election 2024:  झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए मतदान,  683 उम्मीदवार मैदान में

03:16 PM Nov 13, 2024 IST
jharkhand election 2024   झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए मतदान   683 उम्मीदवार मैदान में
लातेहार जिले में झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान वोट डालने के लिए कतार में लगे मतदाता। पीटीआई फोटो
Advertisement

रांची, 13 नवंबर (भाषा)

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के तहत अपराह्न एक बजे तक 46.25 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

Advertisement

गुमला जिले में सबसे अधिक 52.11 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लोहरदगा में 51.53 प्रतिशत, खूंटी में 51.37 प्रतिशत और सरायकेला-खरसावां जिले में 50.71 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। सिमडेगा में 50.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लातेहार में 50.41 प्रतिशत, कोडरमा में 47.33 प्रतिशत और रामगढ़ में 46.81 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

गढ़वा में 46.75 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 46.41 प्रतिशत, हजारीबाग में 45.77 प्रतिशत, चतरा में 45.76 प्रतिशत और पूर्वी सिंहभूम में 44.88 प्रतिशत मतदान हुआ। अपराह्न एक बजे तक के आंकड़ों के अनुसार रांची जिले में सबसे कम 40.98 प्रतिशत मतदान हुआ और और सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले जिले में पलामू का दूसरा स्थान रहा, जहां 44 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने का आग्रह करता हूं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे मेरे सभी युवा मित्रों को मेरी हार्दिक बधाई।

याद रखें - पहले मतदान, फिर जलपान।'' झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के एटीआई मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गंगवार ने कहा, ‘‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे यथाशीघ्र अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। याद रखें, पहले मतदान फिर जलपान।''

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया और समर्थन मांगा। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अगर आपको हमारा काम पसंद है, तो कृपया हमारा समर्थन करें। मैं वादा करता हूं कि मैं अगले पांच सालों में 10 साल का काम करूंगा ताकि कोई भी हमारी प्रगति की गति को रोक न सके।'' इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement