मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झज्जर ने जीती सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप

08:59 AM Aug 08, 2023 IST
रोहतक स्थित पंडित नेकी राम महाविद्यालय में सोमवार को विजेता झज्जर टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर एवं अन्य। -हप्र

रोहतक, 7 अगस्त (हप्र)
स्थानीय पंडित नेकीराम महाविद्यालय के खेल परिसर में चल रही 5 दिवसीय सीनियर स्टेट फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप झज्जर ने जीत ली, रोहतक दूसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु ग्रोवर मुख्य रुप से उपस्थित रहे। चैम्पियनशिप में राजेश जैन मुख्यातिथि, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर अति विशिष्ट अतिथि एवं नगर निगम महापौर मनमोहन गोयल नें विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिय अनेक सराहनीय कदम उठा रही हैं। खेलों के विकास के लिए भाजपा सरकार कृतसंकल्प है।
रोहतक फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष नवीन ढुल ने बताया कि लीग में 3 मैच खेले गए। पहला मैच रोहतक-दादरी के बीच खेला गया। जिसमें रोहतक ने 5 गोल किए जबकि दादरी की टीम की ओर से कोई गोल न हो सका। 5-0 से रोहतक जीती। दूसरा मैच बिजली बोर्ड-पानीपत के मध्य खेला गया, जिसमें 2-0 से बिजली बोर्ड नें पानीपत को परास्त किया। तीसरा और अंतिम मैच झज्जर एवं सोनीपत के बीच रहा जो झज्जर ने 2-0 से जीत लिया। चैम्पियनशिप में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रोहतक जोन से 2 टीमें झज्जर-रोहतक क्वालीफाई हुईं हैं, जिनको निकट भविष्य में अम्बाला में आयोजित प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि बेस्ट गोल स्कोरर ऑफ टूर्नामेंट सोनीपत की टीम से मोहन रहें जिन्होंने सर्वाधिक 9 गोल किए, बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट झज्जर की टीम से हितेश रहे। बेस्ट गोलकीपर ऑफ टूर्नामेंट रोहतक की टीम से रवित रहे जिन्होंने 5 दिन में एक भी गोल नहीं होने दिया।
इस अवसर पर नेकीराम महाविद्यालय के प्रिंसिपल मेजर दिनेश सहारण, प्रो. फिजीकल एजुकेशन राजेश अत्री, पूर्व कोच फुटबॉल भारत टीम रोहित पाराशर, जिला अध्यक्ष फुटबॉल संघ, जिला सचिव फुटबॉल संघ रोहतक प्रवीण बल्हारा, पं. लोकेश शर्मा सहित कोच रेफरी व फुटबॉल संघ के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement