झज्जर के तैराक छाये, सक्षम ने जीता गोल्ड; मयंक ने सिल्वर मेडल
बहादुरगढ़, 20 जुलाई (निस)
हरियाणा राज्य सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी तैराकों ने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जूनियर ग्रुप वन की 1500 मीटर फ्री स्टाइल ब्वायज स्पर्धा में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड और मयंक जून ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स ग्रुप में गुरुग्राम की रौनक ने गोल्ड और रोहतक की हर्षिता ने सिल्वर मैडल हासिल किया है।
400 मीटर फ्री स्टाइल मैन्स में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड, प्रशांत गुलिया ने सिल्वर और पवन ने कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं वूमेन्स ग्रुप में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड और फरीदाबाद की लक्षिता ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। सब जूनियर ग्रुप चार की 100 मीटर बैकस्ट्रॉक बॉयज में गुरुग्राम के पूरव डबास ने गोल्ड और पलवल के रूद्राक्ष जाखड़ ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स में झज्जर की पूरवी सहरावत ने गोल्ड और सोनीपत की मीरा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं ग्रुप तीन सब जूनियर की 100 मीटर बैक स्ट्रॉक ब्वायज में सोनीपत के अनव ने गोल्ड और अम्बाला के अर्श ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। गर्ल्स में सोनीपत की श्रुति ने गोल्ड और गुरुग्राम की इरा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जूनियर ग्रुप टू 100 मीटर बैकस्ट्रॉक बॉयज में झज्जर के आर्यन जून ने गोल्ड, गुरुग्राम के अनन्त ने सिल्वर और झज्जर के रोहित लाठर ने कांस्य पदक हासिल किया है। गर्ल्स ग्रुप में गुरुग्राम की इलिशा ने गोल्ड और इवा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। जूनियर ग्रुप वन 200 मीटर आईएम बॉयज में गुरुग्राम के कृष ने गोल्ड और गुरुग्राम के अर्जुन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं गर्ल्स ग्रुप में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड और अम्बाला की कुंजल ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। मैन्स 800 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड, प्रशांत ने सिल्वर और पवन ने कांस्य पदक हासिल किया।