For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jhajjar News: तेज रफ्तार का कहर, स्कूटी सवार पुलिस जवान को साथी सहित स्कार्पियो ने कुचला

02:05 PM Mar 15, 2025 IST
jhajjar news  तेज रफ्तार का कहर  स्कूटी सवार पुलिस जवान को साथी सहित स्कार्पियो ने कुचला
Advertisement

झज्जर, 15मार्च (हप्र)

Advertisement

Jhajjar News: झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां स्कूटी सवार एक हरियाणा पुलिस के जवान को उसके साथी सहित स्कार्पियो चालक ने कुचल दिया। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान झज्जर के गांव सिलानी निवासी अनिल और ललित के तौर पर हुई है। हादसा यहां झज्जर-रिवाड़ी मार्ग पर सिलानी बाईपास के नजदीक सीएनजी पम्प के पास हुआ। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक अपनी गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया।

Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाला ललित हरियाणा पुलिस का जवान था और उसकी रोहतक जिले में सिपाही के पद पर पोस्टिंग थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया है।

हादसा होली की देर शाम का है। बताया गया है कि मृतक ललित अपने गांव के ही अनिल के साथ स्कूटी पर सवार होकर खेत से घर जा रहा था। जब वह सीएनजी पम्प के पास पहुंचा तो उसी दौरान तेज गति से आए एक स्कार्पियो चालक ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि गंभीर चोटों के चलते मौके पर दोनों ने ही दम तोड़ दिया।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जिले सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement