मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jhajjar News : स्कूल में खेलने के दौरान चक्कर आने से छात्र की मौत, मुंह और नाक से आई थी उल्टियां, हॉस्पिटल जाने से पहले ही तोड़ा दम

06:24 PM Jul 05, 2025 IST

झज्जर, 5 जुलाई(हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Jhajjar News : चरखीदादरी के गांव के एक निजी स्कूल में खेलने के दौरान एक छात्र को चक्कर आ गए। बाद में उसकी गंभीर हालत को भांपते हुए जब उसे उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्ते छात्र के मुंह और नाक से उल्टियां आई और छात्र ने दम तोड़ दिया।

मामला चरखीदादरी के इमलौटा गांव का बताया जाता है। मृतक छात्र की पहचान लक्ष्य पुत्र भूप सिंह निवासी गांव पिलाना जिला रोहतक बताया जाता है। जानकारी अनुसार पिलाना जिला रोहतक का रहने वाला लक्ष्य गांव इमलौटा के सर्वोदय स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था।

Advertisement

प्रतिरोज की तरह शनिवार को भी लक्ष्य बिल्कुल ठीक हालत में स्कूल पहुंचा था। कक्षा शुरू भी हो गई थी उसी दौरान स्कूल में सुबह के समय आए जीरो पीरियड के दौरान खेलते हुए लक्ष्य को चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर गया। मामले की जानकारी स्कूल प्रबन्धन को दी गई।

मामले की गंभीरता को भांपते हुए स्कूल प्रबन्धन ने लक्ष्य को उसी दौरान त्वरित कार्यवाहीं के तहत उपचार मुहैया कराए जाने के लिए स्टॉफ की मदद से उसे अपने स्कूल के वाहन में झज्जर के लिए रवाना कर दिया। जब लक्ष्य को उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो गांव ग्वालीशन के पास अचानक लक्ष्य के मुंह और नाक से उल्टियां आनी शुरू हो गई।

इससे पहले कि उसे उपचार के लिए झज्जर लाया जाता उसने बीच रास्ते दम तोड़ दिया। यहां निजी अस्पताल में लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि इमलौटा गांव के निजी स्कूल में एक छात्र की मौत की सूचना मिली थी।

उसी सूचना पर यहां यहां नागरिक अस्पताल में वह आए और परिजनों से इसके बारे में पूछताछ की। परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिर्पोट के आने के बाद ही इस मामले में कार्यवाहीं की जा सकेगी। छात्र के पिता भूप सिंह का कहना कि स्कूल में उनका बेटा बिल्कुल ठीकठाक हालत में आया था। खेलने के दौरान ही उसे चक्कर आ गए। उसे जब उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्तें उसने दम तोड़ दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana accident newsharyana newsHindi Newslatest newsचरखीदादरीझज्जरदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार